Know The Real India

Home » INCREDABLE INDIA » जीवन मेँ नवयोग चेतना

जीवन मेँ नवयोग चेतना

Archives

Categories


Image result for indian flag design

हमेँ जीवन मेँ नवयोग की ऐसी चेतना उत्पन्न करनी है जिसके द्वारा ऐसे जीवन का निर्माण हो सके जो वैज्ञानिकता और आध्यात्मिकता से ओतप्रोत हो । वह जीवन एडीसन, न्यूटन, धन्वन्तरि, कणाद, बौधायन, रदरफोर्ड, पतञ्जलि, आईँस्टीन के द्वारा सम्पन्न हो और साथ ही राम, कृष्ण, बुद्ध, चाणक्य, जीजस, विवेकानन्द, शिवाजी, विक्रमादित्य के द्वारा भी सम्पन्न हो । वह जीवन सभी आयामोँ से सम्पन्न बने बाह्य रुप से भी और आन्तरिक रुप से भी ।
चेतना ही जीवन है, जीवन्तता है । चेतना उत्साह है, कुछ करने की, कुछ पाने की ।।
चेतना जीवन का गीत है, संगीत है । चेतना हृदय का प्रकाश है, ईश्वर का अनुदान है ।।
भावनाओँ को जागृत करने का नाम है चेतना । उत्साह की तरंगोँ मेँ उफान लाने का नाम है चेतना ।।
जीवन मेँ आगे बढने का नाम है चेतना । किसी परम् उद्देश्य के लिए समर्पित हो जाने का नाम है चेतना ।।

नाथूराम गोड़से द्वारा अदालत में दिए बयान के मुख्य अंश…..


Leave a comment